फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शपथ पत्र देने वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

जालौन (बृजेश उदैनिया) फर्जी हस्ताक्षर बना कर शपथ पत्र पेश करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगतपुरा अहीर में अतर सिंह ने अपने साले के 4 वर्षीय पुत्र यश को गोद लिया था। बीती 20 अप्रैल को यश गांव में पंचायत भवन के पास खेल रहा था। तभी गांव में तेजी से ट्रैक्टर चलाकर आ रहे अनुज ने यश को टक्कर मार दी थी। जिससे उक्त हादसे में यश की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में पिता अतर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक अनुज ने अपने संबंधी योगेंद्र निवासी जगदेवपुर कोतवाली उरई के साथ मिलकर उसके नाम से फर्जी शपथ पत्र तैयार कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्तुत किया है। ताकि वह पुलिस कार्रवाई से बच सके। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त मामले में कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।