उत्तर प्रदेश में 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
जनपद जालौन में भी सात प्रवक्ताओं का चयन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र दिए गए

उरई/जालौन। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन वितरित किए गए पदस्थापना एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र जनपद में देखा गया सजीव प्रसारण। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जनपद जालौन में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का युवा अपनी योग्यता प्रतिभा एवं प्रतिभा से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि अपने परिवार की तरह ही अपने स्कूल कॉलेज कक्षा छात्रों के प्रति जवाबदेही के साथ सभी की उम्मीदों पर खरा उतरे।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद से नवचयनित 7 प्रवक्ताओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र कलैक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने वितरित किये। मा० विधायकगणों द्वारा नवनियुक्त प्रवक्ताओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी गयी एवं जिला मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भविष्य में और तैयारी कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। राजकुमार पंडित, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नवचयनित प्रवक्ताओं को कार्यभार ग्रहण करने सम्बन्धी जानकारी देते हुये उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। जनपद से नवचयनित 7 प्रवक्ताओं में से 5 को अन्य जनपदों में एवं 2 को गृह जनपद में पदस्थापित किया गया है।