अनुरागिनी संस्था द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कुठौंदा/जालौन। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जालौन के सहयोग से अनुरागिनी संस्था द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा एवम् काशी प्रसाद उपाध्याय इंटर कॉलेज कुठौंदा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के समन्वयक श्याम करण प्रजापति एवम् राहुल समाधियां ने छात्र- छात्राओं को सुगम तरीके से तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व तंबाकू सेवन से नियंत्रण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को बताया कि इसके सेवन से जानलेवा बीमारी होती है। वहीं इसका सेवन न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी शरीर को नुकसान पहुंचाता है। संस्था के प्रशिक्षक लक्ष्मी प्रसाद राजपूत एवम् राज प्रताप सिंह ने बताया कि तंबाकू सेवन से प्रत्येक छह सेकेण्ड में एक मौत हो रही है, जो डराने वाला आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर तंबाकू से हो रहे दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक कर उनके बहुमूल्य जीवन को बचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। राजकीय इंटर कालेज बंगरा के प्रधानाचार्य जगदेव नगाईच ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम २००३ के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के १०० गज की परिधि में तंबाकू एवम् अन्य नशीले पदार्थ बेचना प्रतिबंधित है
काशी प्रसाद उपाध्याय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को अनुरागिनी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों पर अमल करने के साथ साथ आस-पास के लोगों व पड़ोसियों को जागरूक करने को कहा इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू वा अन्य नशीली पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रवक्ता गोविंद वर्मा, श्याम विहारी वर्मा, अमित श्रीधर, आरूढ़ प्रजापति, अजय कुमार, योगेंद्र कुमार,अवधेश कुमार ऋषिकेस कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।