उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
आटा में मिनिकिट पाकर किसानों के खिले चेहरे

आटा/जालौन। राजकीय कृषि बीज भंडार आटा पर ब्लाक प्रमुख कदौरा प्रतिनिधि उपेंद्र गौतम द्वारा किसानों को निशुल्क मसूर की मिनिकिट वितरित की गई। जिसको पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र गौतम ने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है सरकार लघु एंव सीमांत किसानों को दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सके। वहीं राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी मुनेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मिनीकिट में उपलब्ध बीज शोधित है। इस बीज का अंकुरण व उत्पादन बहुत अच्छा है इस मौके पर कृषि विभाग के महेश प्रसाद व किसान अरविंद, दिनेश, दीप कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।