उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अपनी मौजूदा विरासत को संभालकर रखेगी कांग्रेस : राघवेंद्र तिवारी 

सभी पच्चीस वार्डों में प्रत्याशी लड़ाएगी भी और ज्यादा से ज्यादा जिताएगी भी

कोंच/जालौन। आसन्न निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो उठी है। शनिवार को पार्टी की बैठक में यह साफ हो गया है कि सभी पच्चीस वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा सभासद जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाएगा। इसी के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का भी अन्वेषण शुरू हो गया है।
पालिका सभासद अनिल पटैरिया के आवास पर वरिष्ठ पार्टी नेता ओमप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में कांग्रेस नगर इकाई की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी अपनी मौजूदा विरासत पालिकाध्यक्ष पद को एक बार फिर संभालेगी लेकिन यह तभी संभव है जब सभी पार्टी कार्यकर्ता एक जुटता के साथ मेहनत करें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नगरपालिका चुनाव में सभी पच्चीस वार्डों में अपने प्रत्याशी लड़ाएगी भी और ज्यादा से ज्यादा जिताएगी भी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, जिला महासचिव आजाद उद्दीन, जिला सचिव श्रीनारायण दीक्षित, नवल किशोर जाटव, राम किशोर पुरोहित ललिया, अखिल वैद, गुड्डू अवस्थी, सभासद अनिल पटैरिया, जफर बाबूजी, संतलाल अग्रवाल, सभासद जाहिद, सभासद सुल्तान राईन, सभासद शकील अहमद, अरुण उपाध्याय, अमन तिवारी, बाबूराम कुशवाहा, सुरेश कुमार, अमर सिंह, मगन साहू, सीताराम अग्रवाल, अरविंद, छोटेलाल अहिरवार, घनाराम यादव, विनय द्विवेदी, कासिम मंसूरी, बबलू शर्मा, राजू वैद, बबलू अग्रवाल, अनिल राठौर, अरमान राईन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button