एआईएमआईएम में नगर पालिका अध्यक्ष पद के टिकट दावेदारों की लगी लंबी लाईनें
निकाय चुनाव को लेकर आयोजित सम्मेलन में टिकिट के दावेदारों ने जमकर किया शक्ति प्रदर्शन

– देश में कानून व्यवस्था की हालत खराब, निजीकरण को बढ़ावा दे रही सरकार : हाजी सादिक अली
– कई मायनों में काफी सुर्खियों में रहा एआईएमआईएम का कार्यकर्ता सम्मेलन
कोंच (पीडी रिछारिया) यहां आयोजित एआईएमआईएम के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सादिक अली ने देश में कानून व्यवस्था की खराब हालत के आरोप लगाए, साथ ही हर क्षेत्र में जारी निजीकरण पर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी की नीति और नीयत पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े किए।
यहां कैलिया रोड स्थित नूरानी पैलेस में एआईएमआईएम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सादिक अली शिरकत कर रहे थे। कस्बे में आयोजित ये कार्यकर्ता सम्मेलन कई मायनों में काफी सुर्खियों में रहा। खासतौर पर आसन्न निकाय चुनाव को देखते हुए पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए। बसपा के एक बड़े नेता काजी सिराजउद्दीन, पत्रकार अतुल चतुर्वेदी का अपने समर्थकों के साथ एआईएमआईएम में दाखिला खासा चर्चा में रहा। डॉ. संजीव निरंजन ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। यूथ जिलाध्यक्ष इमरान रजा, हाजी जियाउद्दीन, चौधरी वाहिद कुरैशी, सलमान, नगर अध्यक्ष उवेश महाते, सलीम कुरैशी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर हाजी सादिक ने कहा कि इस समय सरकर हर कदम पर फेल है, सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है जो देशवासियों के साथ विश्वासघात है। सरकार दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रही है, इस देश का कानून भी खतरे में है, कानून को बदलने की साजिश हो रही है। उन्होंने निकाय चुनाव में ईमानदार प्रत्याशी का नाम भेजने और उसे जिताने की बात कही। इस अवसर पर चिराग हुसैन, साहिब मंसूरी, शोएब मंसूरी, शोएब सिद्दीकी, वाहिद अली, सलीम कुरैशी, राजा, आरिफ बादशाह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एआईएमआईएम में टिकट दावेदारों की लगी लंबी लाईनें –
माना जा रहा है कि यह सम्मेलन निकाय चुनाव को लेकर यहां स्थितियां खंगालने के लिए बुलाया गया था जिसमें टिकिट दावेदारों की सियासी हैसियत के अलावा अब तक की तैयारियों का समीक्षात्मक अध्ययन करना था। टिकिट दावेदारों की इसमें काफी लंबी लाइन दिखाई दी जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी जमकर किया। दावेदारों में डॉ. संजीव निरंजन, पत्रकार अतुल चतुर्वेदी, ददबल कुशवाहा, काजी सिराजउद्दीन आदि ऐसे चेहरों में शुमार रहे जिन्होंने अपने अपने ढंग से अपनी हैसियत का मुजाहिरा किया।
इनमें काजी सिराजउद्दीन ने तो बसपा छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एआईएमआईएम में दाखिला लेकर सबको चौंका दिया। वे मुस्लिम भाईचारा के मंडल अध्यक्ष रहे हैं और बसपा में उनका कद काफी ऊंचा रहा है। इधर, पत्रकार अतुल चतुर्वेदी ने भी पार्टी ज्वाइन की है। हालांकि वह किसी पार्टी के सदस्य नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी पूर्व सभासद रेनू चतुर्वेदी बसपा की विचारधारा में भरोसा जतातीं रहीं हैं। डॉ. संजीव निरंजन तो बाकायदा अपने समर्थकों के जुलूस के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। एक और पूर्व सभासद अवनेश तिवारी निकाय अध्यक्ष पद के टिकिट दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं।