आयुर्वेद दिवस को लेकर छात्राओं को किया जागरूक

कोंच (पीडी रिछारिया) आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सत्येंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर पर ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
‘आयुर्वेद आहार, उचित समय, उचित मात्रा, उचित गुणवत्ता, उचित विधि, विरुद्ध आहार का त्याग’ बिषय पर डॉ. जितेंद्र ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को आयुर्वेद अनुसार आहार विहार व विरुद्ध आहार, दालों एवं मोटे अनाजों की स्वस्थ्य रहने में उपयोगिता के अलावा स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में बताया। उन्होंने ऋतु अनुसार आहार विहार व विरुद्ध आहार, व्यक्ति की प्रकृति के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए घर में उपलब्ध मसालों का औषधीय प्रयोग करने के विषय में अहम जानकारी दी। उन्होंने आयुर्वेद के मूल सिद्धांत, स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वास्थ्य का रक्षण एवं रोगी व्यक्ति के रोग का शमन करने के बारे में भी बताया। वहीं आगामी दिनों में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता ‘दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’ में प्रतिभाग करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कुंती निरंजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।