जानलेवा साबित हो रहे हैं आवारा मवेशी ! मवेशी से टकराने में गई बाइक सवार युवक की जान

कोंच (पीडी रिछारिया) सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी इंसानी जान पर भारी पड़ रहे हैं। गुरुवार रात मवेशी से टकराने के कारण एक युवक की जान चली गई। मृतक नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव सदूपुरा का रहने वाला था। कोंच से गांव लौटते वक्त चचेंड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ है।
सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में घूमते झुंड के झुंड आवारा मवेशी अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन मवेशियों से टकराकर हर रोज इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। लेकिन इसके बाद भी शासन प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हुए नजर आ रहा है। गुरुवार की रात नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक अमित पुत्र रामबिहारी वर्मा कोंच में एक रिश्तेदार के घर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया हुआ था। देर रात करीब नौ बजे वह अकेला ही बाइक पर सवार होकर वापस गांव जा रहा था तभी कोंच नदीगांव मेन रोड पर ग्राम चचेड़ा के समीप उसकी बाइक अंधेरे में जानवरों से टकरा गई और अमित सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों व पीआरबी द्वारा उसे उपचार हेतु कोंच सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेड़ा चौकी प्रभारी खेमचंद्र ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक विवाहित था और उसके दो वर्षीय एक बच्चा भी है। वह गांव में रहकर खेती बाड़ी करता था।