ब्लॉक परिसर में लगे रोजगार मेले में 64 लाभार्थियों को मिला रोजगार

जालौन। खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में ब्लाक परिसर में रोजगार मेले में 78 लाभार्थियों के फॉर्म पर 64 लोगों को स्वरोजगार दिया गया। इस दौरान अलग अलग कंपनियों ने अपने काउंटर लगाकर आकांक्षामक एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ।
इस रोजगार मेले की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने की। जिसमें पांच कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना काउंटर लगाकर स्वरोजगार दिलाए जाने के लिए लाभार्थियों के प्रत्यावेदनो को जमा करवाया गया। इस दौरान आईसेक्ट रोजगार मंत्रालय भोपाल, वर्धमान बैलेंस इन इंडिया तेलंगना, बायो प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड और जीवन बीमा निगम के काउंटर लगाए गए। जिसमें 78 लाभार्थियों ने फॉर्म जमा किये। सभी पांचों कंपनियों ने 64 लोगों को स्वरोजगार दिए जाने की बात कही। इस मौके पर सेवायोजन कार्यालय के प्रभारी भगवत नारायण वर्मा धर्मेंद्र कुमार विशाल साहू अंकित के अलावा राजेंद्र गौतम जिला खादी उद्योग तथा आरसीटी के डायरेक्टर भी मौजूद रहे।