बॉलीवुड मूवी ब्रह्मास्त्र में नजर आए जिले के मानसिंह करामाती

कोंच (पीडी रिछारिया) हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र में जिले के युवा कलाकार मानसिंह करामाती को देखकर यहां के युवाओं खासतौर पर अभिनय से जुड़े युवाओं में खुशी का माहौल है। छोटे से शहर का इतनी बड़ी फिल्म में नाम आने से हर कोई उस कलाकार की तारीफ कर रहा है। बता दें कि जनपद के उरई शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी मानसिंह करामाती हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक छोटे से किरदार में नजर आए हैं। जैसे ही फिल्म में उनका किरदार लोगों ने देखा, युवा खुशी से भर गए। लोगों का कहना है कि यह बहुत बड़ी बात है कि छोटे से शहर को मानसिंह करामाती की वजह से पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान मिल रही है। मानसिंह करामाती ने बताया कि ब्रह्मास्त्र के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों तथा नाटक मोनिका ओ माय डार्लिंग में काम किया है जिसमें राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी ने किरदार निभाया है, उन्होंने उसमें सपेरे का किरदार निभाया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा, एक महानायक अंबेडकर और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल में भी उन्होंने काम किया है। इसके अलावा मुर्शिद वेब सीरीज भी आने वाली है जिसमें उन्होंने रोल किया है।