उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पुलिस ने परिवार के ही 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कोंच (पीडी रिछारिया) मारपीट करने पर पुलिस ने परिवार के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए मुहल्ला मालवीय नगर निवासी जब्बार पुत्र लल्लू ने बताया कि बीती 6 सितंबर की सुबह के समय वह घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप से पानी भर रहा था तभी घर परिवार के ही सत्तार व गफ्फार पुत्रगण लल्लू और सना एवं बाबू पुत्रगण गफ्फार ने मौके पर आकर गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से उसे मारापीटा जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ दफा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।