जालौन नगर में पीआरबी 112 द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) पीआरबी 112 ने नगर में अपनी गाड़ियों के सायरन बजाते हुए गाड़ी से तिरंगा लगाकर रैली निकाली। सायरन की आवाज से नगर में मची हलचल। रैली का शुभारंभ कोतवाली परिसर से शुरू होकर नगर के बाजार और चौराहों से घूमते हुए कोतवाली परिसर में ही समापन किया गया।
पीआरवी 112 पुलिस ने नगर में अपनी कारों से सायरन बजाते हुए तिरंगा रैली निकाली। नगर में सायरन बजती कारो के अचानक निकलने से लोगों में हलचल सी मच गई। पहले तो लोग कुछ बड़ी वारदात का घटित होने की अंदेशा में इधर-उधर होते नजर आए। तो वही फिर जब लोगो ने सायरन बजती कारों को गौर से देखा तो उनके ऊपर तिरंगा रंग के लगे गुब्बारे तथा कारों में बैठे पुलिसकर्मी के हाथों में तिरंगा देखते ही लोगों ने राहत की सांस ली। तब कहीं माना कि यह पुलिस कर्मियों की कारसै रैली निकाली जा रही है। यह तिरंगा रैली देव नगर चौराहे से होते हुए कांजी हाउस तहसील रोड पानी वाली टंकी झंडा चौराहा बस स्टैंड होते हुए कोतवाली परिसर में इसका समापन किया गया। इस दौरान डिप्टी एसपी उमेश पांडे कोतवाल शैलेंद्र सिंह के अलावा सभी पीआरबी पुलिस के जवान तैनात थे।