ग्राम छानी में कैंडल जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कोंच (पीडी रिछारिया) स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम छानी में बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘आज की शाम शहीदों के नाम’ में राष्ट्र भक्ति के गीतों पर खूब झूमे ग्रामीण। युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धा प्रसून समर्पित किए। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में देशभक्ति का ज्वार भी खूब फूटा।
ग्राम प्रधान कमलेश कुमार खटिक की पहल पर विकास खंड कोंच के छानी गांव में स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर ‘आज की शाम शहीदों के नाम’ से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुलदीप सिंह द्वारा गाए गए ‘होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो’ पर ग्रामीण जमकर झूमे। ग्राम के युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का समापन पंचायत भवन पर हुआ जहां दो मिनट का मौन रख कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनके बलिदान की बदौलत आजादी हासिल हो सकी। शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों का सिलसिला जारी रहा जिसमें ग्रामवासी झूमे और नाचे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अवध बिहारी, राजेश पटेल, दिनेश पटेल, अच्छेलाल, दद्दू महाराज, मोहित चतुर्वेदी, लखन प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। कई ग्रामीणों ने ‘आज की शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस तरह के कार्यक्रम की आसपास गांवों के लोगों ने भी सराहना की।