सरकारी गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नगर तथा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को परंपरागत तरीके से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव में नया जोश देखने को मिला। सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों, पंचायत भवनों, अस्पतालों के अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी तिरंगा फहराया। इस अमृत महोत्सव के दौरान नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। गलियां चौराहे पर वंदे मातरम भारत माता की जय के जयघोष तथा अमर शहीदों के जय कारे गूंज रहे थे। डीजे की धुनों पर लोग जमकर झूम रहे थे। शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों, दफ्तरों, कार्यालयों, अस्पतालों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पंचायत भवनों पर बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली परिसर में डिप्टी एसपी उमेश पांडे, ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ नीता निरंजन, सेठ बीरेंद्र कुमार महाविद्यालय, पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष डाक्टर नितिन मित्तल, कन्हैया लाल बिष्णु चरण महाविद्यालय औरैया रोड पर प्रबंधक बिनीत अग्रवाल, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, एमएलबी इंटर कॉलेज के संरक्षक भूपेश बाथम, नगर पालिका परिषद के नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों ने भी पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण कर आजादी का 75वीं वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में इस बार आजादी का अमृत महोत्सव पर मनाए जा रहे हैं स्वतंत्रता दिवस को एक नया जोश देखने को मिला। जिसमें घरों घरों में तिरंगा लहराए गए। लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया तथा गांव की गलियों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता, वंदे मातरम के जयघोष से पूरा ग्रामीण क्षेत्र गूंज रहा था।