बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

कोंच (पीडी रिछारिया) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एसआरपी इंटर कॉलेज में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक व अन्य शिक्षकों ने 6 से 19 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को एडबेंडाजॉल की गोली खिलाई।
प्रधानाचार्य कौशिक ने बताया, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य समिति एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों को दवा खिलाना अत्यंत आवश्यक है ताकि समाज को कृमि मुक्त बनाया जा सके। पेट में कीड़े रहने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिस कारण मानसिक तौर पर बच्चे पूरी तरह विकास नहीं कर पाते हैं। कृमि तमाम रोगों का कारण बन जाते हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक डॉ. रमेशचंद्र पांडे, सूर्यकांत रावत, अतुल कुमार, कमलेश निरंजन, एसपी सिंह, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र बसेड़िया, रवींद्र कुमार, नंदन कुमार, मैथिलीशरण निरंजन, उदयचंद्र, विजय वर्मा, नरेंद्र परिहार, शैलजा श्रीवास्तव, शिवपाल, चंद्रपाल, नागेंद्र, रत्नेश, मदन बाबू, गंभीर बाबू आदि मौजूद रहे।