आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर डाक घरों में भी उपलब्ध है तिरंगा झंडा

कोंच (पीडी रिछारिया) आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर सारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की जनता से ‘हर घर तिरंगे’ का आह्वान किया है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियम कायदों में भी बदलाव कर इसे काफी सरल बनाया गया है ताकि आम लोग आसानी से तिरंगा फहरा सकें। उनके इस आह्वान पर आम लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को तो मिल ही रहा है, इसको परवान चढ़ाने के लिए भाजपा के लोग भी प्राणपण से जुटे हैं जिसके चलते तिरंगे की डिमांड बेतहाशा बढ़ी है।
लोग खादी भंडार और कस्बे की खादी की दुकानों पर लाइन लगाकर झंडे ले जा रहे हैं। लोगों को सहूलियत से झंडा मिल सके इसके लिए सरकार ने डाकघरों के मार्फत भी झंडों की बिक्री सुनिश्चित की है। कोंच डाकघर और उपडाकघर में डेढ़ वाई दो का झंडा उपलब्ध है। फिलहाल, अभी एक ही साइज के झंडे आए हैं जिनकी कीमत भी काफी कम महज 25 रुपए यानी आम आदमी की पहुंच में रखी गई है। पोस्ट मास्टर हेमेंद्र सचान ने बताया कि रोजाना बिक्री के हिसाब से डिमांड लगाकर झंडे मंगा लिए जाते हैं। झंडों की कोई कमी नहीं है। इस दौरान ब्रांच पोस्ट मास्टर नरेंद्र दुवे भी मौजूद रहे।