उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बढ़ाई गयी नलकूपों की संख्या : पालिका अध्यक्ष

शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
उरई/जालौन। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में हुई। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अन्य और सरकारी सेवाओँ को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकारी विभागों के साथ आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई की गई।

स्वास्थ्य विभाग और पापुलेशन सर्विसेज इंटनेशनल (पीएसआई) इंडिया संस्था के सहयोग से आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल पानी की उपलब्धता के लिए नलकूपों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले जहां 28 नलकूप लगे थे वहीँ जो अब बढ़कर 51 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता है, जब तक उसमें लोगों की सहभागिता न हो। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में नगर पालिका पूरी मदद करेगी।

नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य स्वस्थ्य डा. एसडी चौधरी ने कहा कि टीकाकरण हो या फिर परिवार नियोजन अभियान या फिर कोई भी दूसरा अभियान, इसमें। लोगों का जुड़ाव बढ़ाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। डा. चौधरी के सुझाव पर शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का सामूहिक रुप से निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. प्रेमप्रताप ने कहा कि सफाई और पोषण भी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आते हैं। इसमें नगर पालिका और आईसीडीएस विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शहरी स्वास्थ्य संजीव कुमार चंदेरिया ने किया।

इस मौके पर एसीएमएस महिला अस्पताल, डा. एसके पाल, आईएमए के सचिव डा. संजीव गुप्ता, नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव, जिला क्वालिटी मेंटर ज्योति गौर, सीडीपीओ विमलेश आर्या, डीईआईसी मैनेजर रवींद्र सिंह, अमित विश्नोई, सभासद अनिल तिवारी, एसएस दुबे, प्रशासनिक अधिकारी उत्तम कुमार, अहमद अंसारी, योगेंद्र सिंह, चौब सिंह, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button