कोंच-उरई रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) बेकाबू तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देकर मौत का सबब बनते हैं, लेकिन फिर भी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। तेज रफ्तार का शनिवार रात देखने को मिला। कोतवाली क्षेत्र के गांव पनयारा के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोंच उरई रोड पर गांव पनयारा के समीप शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक 38 बर्षीय रामू पुत्र सीताराम रैदास निवासी गांव पिपरी गहरवार थाना कुठौंद बताया जा रहा है।
रात्रि के समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक नंबर यूपी 92 एजे 6974 एचएफ डीलक्स में जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुला लिया था।