एक मामले की जांच करने गए दरोगा के साथ हुई मारपीट, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

कोंच (पीडी रिछारिया) कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हेलमेट पहने एक दरोगा जी की ग्रामीण जमकर पिटाई कर रहे हैं। यहां तक कि महिलाएं भी जमकर पत्थर चला रही हैं, जबकि दरोगा जी के साथ गया सिपाही मूकदर्शक बना पूरी घटना को देख रहा है लेकिन उसने दरोगा जी को बचाने की रत्तीभर कोशिश नहीं की।
जानकारी के मुताबिक कैलिया थाने के दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा एक मामले की जांच करने पहाड़गांव गए थे। तभी एक पक्ष के लोगों ने दरोगा जी के साथ धक्का मुक्की व मारपीट कर दी, यहां तक कि महिलाओं ने भी उनके ऊपर जमकर पत्थर चलाए। पिटने के बाद दरोगा जी किसी तरह वहां से निकल कर वापिस लौटे। उनके साथ हुई इस मारपीट और महिलाओं की पत्थरबाजी का किसी ने वीडियो बना डाला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण एक दरोगा पर धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। वही एक महिला हाथ में पत्थर लेकर दरोगा को मारती दिख रही है।
बताया जा रहा है कि पहाड़गांव के एक ग्रामीण अवैध रूप से दीवार बना रहा थे जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया लेकिन पहला पक्ष नहीं माना। जिस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कैलिया थाना में पदस्थ दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रथम पक्ष से कहासुनी हो गई और उसके लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि ग्रामीणों के साथ महिला धक्का मुक्की कर रही है और एक महिला हाथ में पत्थर लेकर दरोगा को मारती है।
हैरानी की बात यह है कि दरोगा जी के साथ में एक पुलिसकर्मी मूकदर्शक बना हुआ खड़ा है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस के जिम्मेदार मीडिया से बात करने में परहेज कर रहे हैं। अभी तक जो जानकारी आई है उसमें दरोगा की पिटाई को लेकर किसी भी तरह का एक्शन जालौन पुलिस के अधिकारियों द्वारा अभी तक नहीं लिया गया है।
हालांकि इस पूरे मामले की जांच सीओ ने कर ली है। वह अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को देंगे, इसके बाद ही कोई कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। इधर, पीड़ित दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि वह अवकाश लेकर अपने घर जा रहे थे क्योंकि उनके परिवार में गमी हो गई थी। इसी दौरान इस मामले को सुलझाने को लेकर वह यहां आ गए और उनके साथ मारपीट व पथराव भी किया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने थाने पर दे दी है अब क्या कार्रवाई हुई इस मामले में उन्हें पता नहीं है। वह अवकाश पर हैं। 21 को थाना कैलिया आएंगे तभी वह कुछ बता पाएंगे।