कोतवाली में लगी लोक अदालत में 9 मुकदमे हुए निस्तारित

कोंच (पीडी रिछारिया) राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत बुधवार को कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 9 मुकदमों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। जिन मामलों का निस्तारण नहीं हो सका है एक मौका और दिया गया है, वे आगामी 14 मई को जेएम कोर्ट में जाकर अपने मुकदमे निस्तारित करा सकते हैं।
पिछले कई वर्षों से चल रहे मुकदमों में उभय पक्षों की आपसी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत कोतवाली में लोक अदालत का आयोजन बुधवार को किया गया। कोंच सर्किल के चार थानों में 141 ऐसे मुकदमे चिन्हित किए गए थे जो जेएम कोंच ज्यूरिक्डिक्शन में आते हैं। इसमें से कोतवाली में लगने वाले 9 मुकदमों का ही निस्तारण हो सका। दोनों पक्षों में सुलह करा कर मुकदमे निपटवाए गए। बताया गया कि जो मामले आज नहीं निपट पाए हैं वह मामले 14 मई को कोंच न्यायालय में लगने वाली लोक अदालत में निपट सकते हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, कोतवाल बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, न्ययालय कोंच से स्टेनों दिलबहादुर सिंह यादव, फौजदारी लिपिक नागेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता विनोद निरंजन व हलीम मोहम्मद पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इकाई कोंच, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी देवेंद्र सिंह आजाद आदि उपस्थित रहे।