उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें : जिलाधिकारी

कोंच (पीडी रिछारिया) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा कि जो भी शिकायतें आईं हैं उनका मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने दो टूक कहा कि समस्याओं का डिफॉल्टर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी अधिकारी इस परिधि में आएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता और एसपी रवि कुमार की मौजूदगी में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के जिला लेवल के अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 शिकायतें आईं जिनमें 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा मामले जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर आए। जिलाधिकारी ने बिजली पानी वाले विभागों के अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि वे लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर इस बात पर निगाह रखें कि पब्लिक को किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। बिगड़े हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराए जाने के उन्होंने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल नंबर चौबीसों घंटे ऑन रखें, पब्लिक की ओर से यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि अमुक अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। एसपी रवि कुमार ने भी अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि न केवल संपूर्ण समाधान दिवस बल्कि अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका यथोचित समाधान करें। संपूर्ण समाधान दिवस में जयप्रकाश नगर निवासी जयप्रकाश सोनी ने आम रास्ते में कूड़ा डालकर तथा पानी भरकर रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत करते हुए गड्ढा भरवाने एवं रास्ते की नियमित साफ सफाई कराए जाने की मांग की जिस पर डीएम ने एसडीएम और पालिका को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की उप प्रबंधिका सभासद कृष्णा झा व भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका डॉ. नीता रेजा ने अलग अलग पत्र देकर गल्ला मंडी का पश्चिमी गेट खोले जाने की मांग की। मालवीय नगर निवासी अजमेरी ने रॉयल गार्डन के पीछे चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। कुदरा के सुरेंद्र पाल सिंह ने मटर बिक्री का पैसा एजेंट से दिलाने की मांग की। मनोज कुमार हिंगवासिया, आनंद सोनी, शिवा सोनी, अभिषेक रिछारिया, अनूप अग्रवाल, सईद अहमद खन्ना समेत दो दर्जन लोगों ने लवली चौराहे पर स्थित बिगड़े पड़े हैंडपंप और वाटर कूलर ठीक कराए जाने की मांग की। इस दौरान सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, डीसी मनरेगा अवधेश, डीएसओ अनूप तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकांत, एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, नदीगांव थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग सीओ गौरव सिंह, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या, बीईओ शैलजा व्यास, डॉ. ज्ञानचंद्र, जेई सरिता सिंह, सीडीपीओ गीता वर्मा, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, सेनेट्री इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे।

शर्तिया बैनामे लगाई रोक –
कोंच में चल रहे शर्तिया बैनामे के गोरखधंधे पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का रुख बेहद कड़ा दिखा। उन्होंने तहसीलदार को दो टूक शब्दों में निर्देश दिए हैं कि शर्तिया बैनामे वाले मामलों में दाखिल खारिज बिल्कुल भी न करें। बता दें कि कोंच तहसील में कई ऐसे सिंडिकेट सक्रिय हैं जो करोड़ों की भूमि का लाखों में शर्तिया बैनामा करा कर सरकार को स्टाम्प ड्यूटी में मिलने वाले राजस्व को जमकर चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला संज्ञान में आने के बाद डीम ने यह कड़ा रुख अख्तियार किया है ताकि सरकारी राजस्व की बड़े पैमाने पर होने वाली चोरी को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button