पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित कर हम धरती को बचा सकते हैं : डाँ० विजय यादव

उरई (जालौन) पर्यावरण को सुरक्षित कर हम धरती को बचा सकते हैं, यह संदेश 10 मार्च दिन गुरूवार को दयानंद वैदिक कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर छात्रा इकाई के दौरान वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ विजय यादव जी ने कहीं। साथ ही उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण संबंधी विस्तृत जानकारी दी और साथ ही छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपना सक्रिय योगदान पर्यावरण को बचाने के लिए करेंगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विशेष अवसरों पर हम पेड़ लगाकर पर्यावरण में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नीता गुप्ता ने पेड़ लगाने एवं जल संरक्षण हेतु छात्रों को तो उपाय सुझाए। दिया, श्रेया, सिंधुजा नेहा आदि स्वयं सेविकाओं ने शिविर के आसपास की साफ सफाई की साथ ही अपने अपने विचार व्यक्त किए।
10 मार्च 2022 को दयानंद वैदिक कॉलेज के छात्र इकाई द्वारा विशेष शिविर के अंतर्गत स्वच्छ अजनारी स्वस्थ अजनारी कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन यादव एवं डॉ सुरेंद्र यादव के संयुक्त निर्देशन में छात्र स्वयंसेवकों ने मलिन बस्ती अजनारी में घर-घर संपर्क कर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने की जागरूकता फैलाई। मलिन बस्ती अजनारी गाँव के विभिन्न गलियों के नालियों में पड़े पॉलिथीन की पन्नियों, बोतलों एवं अन्य प्लास्टिको के नालियों में पड़े होने के कारण पानी जमाव की समस्या को सभी के समक्ष रखते हुए बताया कि इन्हीं जल जमाव एवं सड़े हुए कचरे की वजह से मलेरिया व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा होती है। इकोब्रिक्स जागरूकता के अंतर्गत डॉ सुरेंद्र मोहन यादव ने बताया कि घर में बेकार पड़ी पानी या कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलों में ढेरों पॉलिथीन को भर कर उन बोतलों को सजावट के रूप में घरों में उपयोग कर सकते हैं। जागरूकता कार्यक्रम के इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र युवराज सिंह परमार, अनु पांचाल, सौरभ वर्मा, प्रदेश कुमार, सुमित गौतम, जागेश्वर प्रसाद, जितेंद्र कुमार राकेश ओमरे, शैलेंद्र प्रताप एवं अभय द्विवेदी इत्यादि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l