उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कड़ी निगरानी के बीच सम्पन्न हुई टीईटी परीक्षा

उरई (जालौन) शिक्षक पात्रता यानि टीईटी परीक्षा रविवार को कड़ी निगरानी के बीच आयोजित की गयी। सुरक्षा के केन्द्रों पर कडे़ इंतजाम किये गये। जिससें कोई भी बाहरी व्यक्ति व अभिभावक आदि परीक्षा केन्द्रोें तक नहीं पहुंच सके। जनपद में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी। सुबह की पहली पाली में 17198 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 1451 परीक्षार्थियों ने मौसम परिवर्तन एवं कड़ाई के चलते परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा में 15747 परीक्षार्थी शामिल हो सकें। प्रवेश के दौरान सभी छात्रों की गहन जांच के बाद भी परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। निगरानी में लगायें गये अधिकारी निरंतर परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए परीक्षा का जायजा लेते रहे। जिससें सभी केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न की गयी।
टीईटी परीक्षा को शान्तिपूर्ण परीक्षा को करने के लिए प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। जिसकों लेकर परीक्षा देने केन्द्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद अन्दर केन्द्र में प्रवेश दिया गया। जिसकें कारण कोई भी परीक्षार्थी अवैध परीक्षा सम्बन्धी सामग्री अन्दर नहीं ले जा सके। सभी छात्रों की प्रवेश द्वार पर भी गहन जांच की गयी। जिससें कोई भी परीक्षार्थी अवैध सामग्री नही ले जा सका। जो परीक्षार्थी बैग, थैला आदि सामान साथ लेकर आयें थे। उनका सभी सामान विद्यायल के बाहर गेट पर ही जमा कराया गया। परीक्षा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न फैल सके। जिसकों लेकर परीक्षा केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस को लगाया गया था। परीक्षा में लगाये गये अधिकारियों ने केन्द्रों पर घूमते हुए परीक्षा के जायजा लिया तथा सीसी टीवी फुटैजो को देेखकर परीक्षा का हाल चाल जाना। कड़ी निगरानी मेें आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायी गयी। सुबह की प्रथम पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में 17198 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 38, गांधी इण्टर कॉलेज में 16, गांधी महाविद्यायल में 22, डीएवी इण्टर कालेज 41, राजकीय इण्टर कालेज 28, आचार्य नरेन्द्र देव 42, सर्वोदय इण्टर कालेज 32, एसआर पब्लिक स्कूल में 37, जवाहर नवोदय विद्यायल में 27, जयपुरियां 34, शताब्दी सेन्टर फाॅर एजूकेशन पीजी में 66, आर कन्या इण्टर कालेज मे 21, डीवीसी इण्टर कालेज 43, एसआर महाविद्यायल में 72, एसएस इण्टर कालेज मरौडा़ में 70 सहित अन्य केन्दों पर कुल मिलाकर 1451 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा से किनारा किया। 15747 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button