लोगों के चेहरों से दूर हुए मॉस्क एवं न रही सामाजिक दूरी

उरई (जालौन) जनपद में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां पर कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कोविड नियमों के पालन करने की बात कही जा रही है तो वहीं पर अधिकतर लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मास्क लगा रहे है। बल्कि कोविड नियमों की अवहेलना की जा रही है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमणों की संख्या बढती जा रही है। तो वहीं पर आम व्यक्तियों तथा चुनाव चर्चा में लगे अधिकतर लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है अधिकांश लोग चाय आदि की दुकानों पर बिना मास्क लगाये तथा कोविड नियमों का पालन न करते हुए भीड लगाये देखे जा रहे है। जबकि जिले में बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है। उन्हे न तो अपनी चिन्ता है न दूसरों की। अगर ऐसा ही रहा तो जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ सकती है। कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर कई लोग गंभीर दिखाई नहीं दे रहे है इतना ही नहीं आपे व ई-रिक्शा चालक भी बिना मास्क लगाने वाली सवारियों को क्षमता से अधिक बैठाकर चल रहे है। जिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते लोग कोविड गाइडलाइन नियमों की जमकर अवहेलना कर रहे हैं।