उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी का किया औचक निरीक्षण

कालपी (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में उपजिलाधिकारी कालपी ने औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधीक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोविड 19 टीकाकरण हकीकत को जांचा व परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
हाड़कपाऊ सर्दी के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी का मंगलवार की सुबह उप जिलाधिकारी के के सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई को। देखा तथा ड्यूटी में तैनात डाक्टरों से बातचीत की तथा जानकारी ली। इसके अलावा कोविड-19 के जांच केन्द्र व टीकाकरण के शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से बिंदुवार जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुंदर सिंह से कोविड टीकाकरण व सही फिडिंग की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में नगर में एक दर्जन जगहों पर शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य कर्मियों को घरों में भेज कर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ० उदय नारायण, डॉ० शेख, डॉ० विनोद राजपूत, नेत्र सहायक हरचरण चीफ फार्मेसिस्ट सत्यवती पाल फार्मेसिस्टो में पुष्पेंद्र सिंह कुलदीप सचान प्रदीप कुमार संजीव गुप्ता संजीव दीक्षित संतोष सोनी आदि लोग आदि मौजूद रहे। वहीं इस दौरान नगर पालिका के आरआई राम भवन, रमेश यादव, शिशुपाल यादव, सरफराज आदि भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button