मोना के ‘सोने’ ने गौरवान्वित किया नगरवासियों को

कोंच (पीडी रिछारिया)। नगर की प्रतिभावान बेटी मोना पाटकार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर नगरवासियों को गौरवान्वित किया है। 11 जनवरी को बुंदेलखंड विश्विद्यालय झांसी द्वारा आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के हाथों रतनलाल अग्रवाल व महावीर प्रसाद त्रिवेदी स्वर्ण पदक मोना ने प्राप्त किया जिसको लेकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मोना ने यह उपलब्धि एमए संस्कृत विषय अंतिम वर्ष 2021 की विश्विद्यालयीय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर हासिल की है। नगर के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी राजेश अनीता पाटकार की तीन पुत्रियों व एक पुत्र में दूसरे नंबर की मोना पाटकार ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट नाथूराम बालिका इंटर कॉलेज व बीए एमपीडीसी से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की। वर्तमान समय में मोना महंत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर नियुक्त हैं। स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के प्रति राह दिखाते हुए मोना ने कहा कि एक निश्चित लक्ष्य बनाकर पूरी निष्ठा व लगन के साथ आगे बढ़ने से सफलता प्राप्त की जा सकती है।