वर्चुअल रैलियों की स्थिति में आयोग राजनीतिक दलों को फंड उपलब्ध कराए : अखिलेश यादव

लखनऊ। अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैलियों की स्थिति में चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों के लिए एक समान खेल मैदान बनाना चाहिए। विपक्षी दलों को टीवी पर अधिक समय देना चाहिए और यह फ्री में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पहले से ही बहुत इन्फ्रास्ट्रक्चर है। इलेक्शन बॉन्ड भी उन्हें ही सबसे ज्यादा मिलते हैं। चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों को कुछ फंड देना चाहिए, ताकि वे एक कदम आगे बढ़ें, बुनियादी ढांचा तैयार करें विपक्षी पार्टियों को भी कहीं न कहीं स्पेस मिलना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोगों ने देखा था कि भाजपा के कार्यकर्ता अधिकारी बन गए थे। पहली बार कोरोना के समय में इस तरह से चुनाव हो रहा है। आयोग ने कई तरह के नियम बनाए हैं। लेकिन वर्चुअल रैलियों की बात करें तो आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए, जिनके पास वर्चुअल रैली के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है।
(न्यूज़ एजेंसी)