सनाढ्य सभा की 1 जनवरी की बैठक में चुनाव पर होगी चर्चा

कोंच (पीडी रिछारिया)। सनाढ्य सभा की कार्यकारिणी बैठक सभा के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य गणेश प्रसाद बुधौलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई।
सभा की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जनवरी 2022 को आम सभा की बैठक सनाढ्य भवन रामकुंड पर आयोजित की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यक्रमों एवं सनाढ्य सभा के निर्वाचन प्रक्रिया पर बैठक में विचार किया जाएगा। वहीं सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार दूरवार ने कहा कि समाज हित में सभी को एकजुट होकर अपना योगदान देना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके। बैठक में चंद्रशेखर नगाइच मंजू, मोहनदास नगाइच, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, संजीव कुमार तिवारी एड, संतोष कुमार तिवारी खुनखुन, राम तिवारी, अमित नगाइच, रामबाबू उदैनिया आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे ने किया।