युवा शक्ति ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान एवं निकाली संविधान यात्रा

कुठौंद (जालौन) ब्लॉक कुठौंद के ग्राम पंचायत बिचौली तथा ग्राम पंचायत कुठौंद में युवा शक्ति संगठन द्वारा अयोजित युवा संवाद संविधान यात्रा की अहम पहल चलाई गईं हैं। जिसमे गांव गांव जा कर संविधान की प्रस्तावना का पाठन कर रहे है युवाओं से सीधे बात कर रहे हैं आगामी चुनाव में सभी को मतदान करना है नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगो को गांव मे सभी से मतदान करने के लिय जागरूक कर रहे हैं
युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल पाल ने बताया कि युवा शक्ति संगठन जनपद जालौन के चार ब्लॉक के 100 गांव में 5000 युवाओं के साथ काम कर रहा है जिसमे 2500 महिलाएं भी है युवा शक्ति संगठन संविधान के मूल्यों पर कार्य पर करता है युवा शक्ति टीम ने अभी तक कई गांवों में खेल प्रतियोगिता भी कराई है जिसमे गांव से निकल कर बहुत सी लडकियों ने हिस्सा लिया है और अब युवा शक्ति संगठन गांव गांव जाकर मतदाता को जागरूक कर रहा है। नरपाल ने सविधान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाता हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता हैं। इसके साथ ये भी बताया कि हमें अपना प्रत्याशी कैसा चुनना चाहिए नरपाल ने कहा कि विधान सभा का चुनाव में चुने जाने वाला विधायक उम्मीदवार शिक्षित और समझदार होना चाहिए। वह लोगों की समस्याओं को समझ सके। महिलाओं के उत्थान के लिए सोच रखता हो, जाति धर्म से ऊपर उठ कर सड़क, बिजली, पानी जैसे सुविधाओं को सुलभ करा सके। साथ ही युवाओं को शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट पैदा न हो उनके लिए शिक्षण संस्थान की सुविधा दिला सके। बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करा सके तथा हमारा नेता जुझारू होना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित युवा शक्ति संगठन की साइड लीड सुनीता, अशीष, मोहित जी, जितेंद्र, रक्षा कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश, साहिल, मीना, प्रांशू, सोनम, सतेंद्र विचौली, कुलदीप, विपिन कुठोंद आदि लोग मौजूद रहे।