बुंदेलखंड में जालौन पुरुष नसबंदी में अव्वल

उरई (जालौन) पुरुष नसबंदी पखवाड़े में जनपद ने लंबी छलांग लगाई है। बुंदेलखंड के सात जिलों में तो जनपद अव्वल है ही, साथ ही प्रदेश स्तर पर भी छठा स्थान मिला है। जिले की इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने टीम को श्रेय देते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास का नतीजा है। टीम ने लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया और लोगों ने परिवार नियोजन को अपनाया भी।
पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 22 नवंबर से 11 दिसंबर तक किया गया। पहले यह पखवाड़ा चार दिसंबर तक ही चलना था लेकिन बाद में इसको विस्तार देते हुए 11 दिसंबर तक कर दिया गया था। इस पखवाड़े में जनपद ने सबसे ज्यादा 18 पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान कर बुंदेलखंड में पहले पायदान पर रहा जबकि पुरुष नसबंदी के मामले में झांसी और चित्रकूट 6-6 पुरुष नसबंदी कराकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा ललितपुर, हमीरपुर व महोबा में चार चार पुरुष नसबंदी की गईं। सबसे कम बांदा जनपद में इस पखवाड़े के दौरान दो पुरुष नसबंदी हुई है। परिवार कल्याण विशेषज्ञ ने बताया कि पुरुष नसबंदी के मामले में जनपद जालौन प्रदेश में छठे स्थान पर है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी का कहना है कि जनपद जालौन मिशन परिवार विकास (एमएसवी) के अंतर्गत आता है। एमएसवी जनपदों में अन्य जनपदों के मुकाबले परिवार नियोजन अपनाने पर ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरुष नसबंदी अपनाने वाले लाभार्थी को तीन हजार रुपये और महिला नसबंदी कराने पर दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी के मामले में भी जनपद ने अच्छा काम किया है। झांसी, ललितपुर के बाद जालौन में 956 महिला नसबंदी की गई है।
जनपद पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी
जालौन 18 956
झांसी 06 269
ललितपुर 04 2145
चित्रकूट 06 946
हमीरपुर 04 386
बांदा 02 366
महोबा 04 750