गौशालाओं की दुर्दशा पर बजरंग दल ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया) गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण भूख प्यास से गायों के मरने का आरोप बजरंग दल ने लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, नगर संयोजक शिवम लखेरा ने दर्जन भर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ साथ तहसील में एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन देकर कहा कि कोंच ब्लॉक के ग्राम पड़री और नदीगांव ब्लॉक के ग्राम गोवर्द्धनपुरा स्थित गौशालाओं में प्रधानों और सचिवों की लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं का बोलवाला है। परिणाम स्वरूप आए दिन वहां गायें भूख प्यास से मर रहीं हैं। इस संबंध में कई बार कोंच और नदीगांव को लिखित में अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अब तक समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है। गौवंशों की इस दुर्दशा से शासन की छवि धूमिल हो रही है। बजरंगियों ने मांग की है कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर समुचित कार्रवाई कराई जाए एवं गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए ताकि गौवंशों की इस तरह होने वाली मौतों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। ज्ञापन देने वालों में सोनू यादव, प्रदीप, यशपाल यादव, राहुल यादव, अमित कुमार, अल्पेश शर्मा आदि मौजूद रहे।