ईवीएम जागरूकता प्रचार वाहन को एसडीएम ने दिखायी हरी झंडी

कोंच (जालौन) सूबे में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराए जाने के प्रयासों में जुटे चुनाव आयोग के निर्देशन में जहां जागरुकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं वहीं अब गांव गांव प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए लखनऊ से जिले में प्रचार वाहन भेजे गए हैं, मास्टर ट्रेनर लोगों को बताएंगे कि किस प्रकार से ईवीएम के जरिए अपना वोट डालना है। बुधवार को कोंच से दो प्रचार वाहनों को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चुनाव आयोग के निर्देशन में व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्गदर्शन में बुधवार को दो ईवीएम जागरूकता प्रचार वाहन को एसडीएम रामकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एक प्रचार वाहन नदीगांव ब्लॉक जबकि दूसरा कोंच ब्लॉक के गांवों में जाएगा। प्रचार वाहन लगातार तीन दिन दोनों ब्लॉकों के गांवों में पहुंचेंगे। इनके माध्यम से मास्टर ट्रेनर मतदाताओं को ईवीएम मशीन के प्रयोग के बारे में बताएंगे कि किस प्रकार अपना मत डालना है। इस मौके पर एसडीएम ने बताया, चुनाव आयोग की मंशा बिल्कुल साफ है कि हर हाल में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी जरूर निभाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक अतुल शर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।