संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण लाभार्थियों को सौंपी गई चाबियां

कालपी (जालौन) संपूर्ण समाधान दिवस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से 2020-2021 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लगभग दो दर्जन लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किये।
शनिवार को को होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की मौजूदगी में संपंन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस दौरान क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत कीरतपुर, हीरापुर, देवकली के 2020-2021 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों में राजाबेटी, करीमन, विनोद, रविकांत, महेश, सर मोहन, सूरजकली, सोना, लालमन,नाजरा, शशि, हेमलता, अमीना, जागेश्वर, सुरेश, बालकराम, बैष्णवी आदि दो दर्जन लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं चाबी वितरण की। चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे में खुशी की झलक देखने को मिली व क्षेत्रीय विधायक व डीएम ने लाभार्थियों से 2020-2021 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति के बारे में व पूर्ण होने की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम के.के सिंह, तहसीलदार बलराम पाल, खण्ड विकास अधिकारी कदौरा अश्वनी कुमार सिंह, सीओ बीरेन्द्र श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष सिंह, ग्राम कीरतपुर प्रधान पवन दीप निषाद, हीरापुर प्रधान उमाशंकर निषाद, देवकली प्रधान बालसिंह निषाद सचिव संदीप कुमार गुप्ता, सचिव सुरेश चंद्र निषाद एवं सभी विभागों के अधिकांश विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।