भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

उरई (जालौन) भारत विकास परिषद उरई शाखा के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री समीर गुप्ता इंस्पेक्टर जिला इंचार्ज 112 नंबर सर्विस एवं पी. आर. गुप्ता लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शहर के 9 विद्यालयों सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर उरई, रामजीलाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज में, मॉर्निंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विनायक एकेडमी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, राम श्री पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई, आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई विद्यालय स्तरीय टीम ने भाग लिया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई के सिद्धांत चतुर्वेदी एवं प्रिंस गुप्ता ने प्रथम स्थान श्री विनायक एकेडमी उरई के सर्वोच्च दीक्षित एवं राधिका यादव ने द्वितीय स्थान और बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल अनन्त त्रिपाठी एवं रितु राज पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई के वत्सल पाठक एवं कार्तिकेय त्रिपाठी ने प्रथम स्थान श्री विनायक एकेडमी के अंश गुप्ता एवं वंश बघेल ने द्वितीय स्थान एवं रामजीलाल पांडे कन्या विद्यालय उरई के निधि प्रजापति एवं काजल अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्री भगवत पटेल जी ने अपने उद्बोधन में बताया की भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भारत के बारे में जानकारी प्राप्त होती है जो उन्हें अपने भविष्य में आने वाले परीक्षाओं में मदद करती है उन्होंने बताया कि भारत क्या है भारत हम हैं अर्थात हम से ही मिलकर भारत बना है भारत विकास परिषद एकमात्र ऐसी संस्था है जो बच्चों के इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जिससे बच्चों को अपने देश के प्रति जानने का और समझने का अवसर मिलता है उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना आती है इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि समीर गुप्ता जी ने आए हुए बच्चों को बेहतर जीवन जीने की कला सिखाई और उनको बताया कि किस तरह हम अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में निरंतर सीखने की सलाह दी। प्रांतीय अध्यक्ष ई. अजय इटोरिया ने कहा युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ाव बना रहे भारत विकास परिषद इसी उद्देश्य ऐसी प्रतियोगिताओं का लगातार आयोजन करता रहता है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शील्ड सम्मान पत्र प्रशस्ति पत्र उपहार एवं मुख्य अतिथि श्री भगवत प्रसाद पटेल एव शाखा अध्यक्ष लखन लाल चंदैया, सचिव मोहित सिपौलिया, कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, प्रतियोगिता प्रभारी विनय गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय उप चेयरमैन समग्र ग्राम विकास श्री जीवनराम गुप्त, गोपाल कृष्ण अवस्थी, राजेश निगोतिया, डॉ शोभित गुप्ता, अश्विनी कुमार पुरवार, सीताराम अग्रवाल, प्रमोद कुमार, हृदय कांत श्रीवास्तव, सौरभ खरे, डा.सक्षम पोरवाल, महिला संयोजिका कल्पना कनकने, गीता चंदैया, रीता चंदैया, पूनम महतेले, रजनी सेठ, अनुपमा तरसोलिया अर्चना लहरिया उपस्थित रहे। प्रतियोगिता आयोजन रितेश तरसोलिया एवं संचालन राघवेंद्र कनकने जी के द्वारा किया गया। सचिव मोहित सिपौलिया ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।