उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

टीम बनाकर अपने अपने क्षेत्रों में जा कर चुनावी माहौल बनायें : नवाब सिंह यादव

उरई (जालौन) टीम बनाकर जातीय बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर चुनावी माहौल बनाने में लग जाये नेतागण उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यालय उरई में मासिक बैठक के दौरान उपस्थित सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा चुनाव के आवेदक है वे अपनी अपनी जाति बाहुल्य क्षेत्रों में दस कार्यकताओं की टीम लेकर निकलें और गांव गांव बैठक कर चुनावी माहौल बनाएं और लोगों को सपा के पक्ष में बोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पार्टी के विधानसभा, ब्लाक, नगर अध्यक्षो, वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से भी पुरजोर अपील की है कि वे 13, 21, 28 नवम्बर में बोट बढ़ाने बाले फार्म बीएलओ के पास जमा करें और जमा फार्मो की रिसीविंग कार्यालय में जमा करें। उन्होंने विधानसभा अध्यक्षो से कहा कि जो बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों के दरवाजे नेम प्लेट लगाने, कार्यकर्ताओं के परिचय पत्र बांटने का काम चल रहा है उसे जल्द पूरा करा लें। बैठक को पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सोहराब खां, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, राजेंद्र निरंजन, मानसिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, महासचिव जैनुलाबदीन, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, जिला सचिव के के प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष उरई भानू राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष कालपी विजय निस्वा वरिष्ठ सपा नेता रामरूप यादव, आमीन खां, मान सिंह पाल, विवेक यादव, राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव, महिला ज़िला अध्यक्ष मांडवी निरंजन, नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष जालौन इकवाल मंसूरी, नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर, नगर अध्यक्ष कालपी अजमत खां, नगर अध्यक्ष जालौन सोनू मंसूरी, ब्लाक अध्यक्ष नदीगांव भरत पाल, ब्लाक प्रभारी, रामपुरा तेज सिंह धूता, ब्लाक अध्यक्ष कदौरा रामसिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष महेवा राम सुमरन सिंह, नगर अध्यक्ष कदौरा इश्तियाक अली, मजदूर सभा जिला अध्यक्ष अजय गौतम योगा, शिक्षक नेता अशोक राठौर, अमर सिंह चंदेल, गुलाब जाटव, संतोष कोरी, महेश शिरोमणि, राघव अग्निहोत्री समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा, कल्लू काशीखेड़ा, रतन सिंह धमना, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परमात्मा शरण फौजी, जिला पंचायत सदस्य निर्दोष यादव, जिला सचिव संदीप यादव, सुरेंद्र राजपूत, सुरेंद्र सेंगर अशरफ मंसूरी, देवेन्द्र चौधरी, मैयादीन पांचाल थान सिंह यादव तिरही, अनुज यादव डकोर, प्रताप सिंह यादव, कृष्ण गोपाल यादव,अनिरूद्घ द्विवेदी, अजमत खां ईगुई आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर भारत सिंह पटेल, हरिमोहन सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर, विनोद वर्मा,प्रदीप खरे, अकील अंसारी, हिमांशु खरखया,कढ़ोर मंसूरी अजमत, आलोक महान, राजीव मिश्रा, आफताब अहमद, दिनेश कुशवाहा, रेखा परिहार, राजकुमारी यादव बेवी शाह, जन्नत खातून आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, महिला सभा की जिला अध्यक्ष मांडवी निरंजन के नेतृत्व में चुन्नी यादव, रानी प्रजापति ने और सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परमात्मा शरण फौजी के नेतृत्व में जगराम सिंह सेंगर, राजा भईया सेंगर, जगभान सिंह सेंगर, शेखपुर बुजुर्ग ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। अंत में यमुना में डूबे सरसई गांव के युवकों के आकस्मिक निधन पर और विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के संरक्षक अवध विहारी चच्चू खर्रा के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button