उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
कायस्थ समाज ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

जालौन। नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं कायस्थ शिरोमणि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर कायस्थ समाज के लोगों द्वारा 9 नवंबर को एसडीएम व ईओ को ज्ञापन दिया जायेगा।
श्रीचित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के कायस्थ समाज के लोग 9 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे। जहां देवनगर चौराहे के सौंदर्यीकरण के साथ ही देवनगर चौराहे पर कायस्थ शिरोमणि स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर एसडीएम व ईओ नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।