संपूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें समाधान : एसडीएम

कोंच (जालौन)। शनिवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 35 समस्याएं आईं, 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष संबंधित विभागों के अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर निपटाने के निर्देशों के साथ दे दी गई।
एसडीएम रामकुमार की अध्यक्षता और सीओ राहुल पांडे व तहसीलदार नरेंद्र कुमार की मौजूदगी में निपटे संपूर्ण समाधान दिवस में पानी, बिजली, चकरोड सहित अनेक समस्याओं को लेकर फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि अधिकतम दो सप्ताह में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर पोर्टल पर अपलोड करें या तहसील में जमा करें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो समस्या एक बार पटल पर आई है उसका समाधान ऐसा हो कि दोबारा से वह समस्या पटल पर न आने पाए। इसके लिए जरूरी है कि समस्या को मौके पर जाकर देखें और सही समाधान करें। सीओ पांडे ने भी विभागीय अधीनस्थों को निर्देश दिए कि समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह, एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध मौर्य, नगर पालिका सफाई निरीक्षक हरिशंकर, बीईओ कोंच अजितकुमार यादव, बीईओ नदीगांव विजय बहादुर सचान, विकास खंड कोंच से विपिन कुमार, नदीगांव से नरेश दुवे, कोतवाली से एसआई राम विनोद, कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, थाना रेंढर से एसआई राकेश सिंह, नदीगांव जितेंद्र सिंह, एट से एसआई योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।