बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चों का नीट मेडिकल में हुआ चयन, बच्चों को किया गया सम्मानित

उरई (जालौन) शिक्षा के क्षेत्र मे विगत 10 वर्षों से लगातार शहर एवं जिले मे कीर्तिमान स्थापित करने वाला सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड के छात्र/ छात्राओं का नीट मेडिकल में चयन हुआ।
विद्यालय की छात्रा समृद्धि दुबे ने बताया कि विद्यालय मे कक्षा 9 से 12 तक एक सेक्शन ‘‘सुपर 40″ के नाम से चलता है, जिसमे मैरीटोरियस एवं उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रायें पढाई करते है, जिन्हे विद्यालय के टीचर स्वयं कम्पटीशन की शीट तैयार कर तैयारी करवाते है। छात्रा समृद्धि दुबे का कहना है कि यदि छात्र/छात्राएँ कक्षा 11 एवं 12 मे विद्यालय की पढ़ाई के साथ स्वयं घर पर 6/8 घण्टे पढ़ाई एनसीईआरटी की किताबों के साथ कम्पटीशन की बुक से तैयारी करे, तो सफलता निश्चित है। विद्यालय मे चलने वाली सुपर 40 क्लास के लिए बच्चो मे होड रहती है, और जैसे ही बच्चों के प्राप्तांक कम ज्यादा होते है, उसी आधार पर बच्चों का सुपर 40 कक्षा मे चयन होता है। विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने बड़ी खुशी के साथ बताया की विद्यालय की छात्रा समृद्धि दुबे ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही नीट मेडिकल की परीक्षा में 99.3 प्रतिशत और साथ आईआईटी जी मैंस के परीक्षा में 94.6 प्रतिशत के साथ ना केवल विद्यालय का बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया समृद्धि दुबे के पिता डॉ राजीव दुबे मेडिकल ऑफिसर जालौन में कार्यरत हैं माताजी श्रीमती मधुलिका दुबे ग्रहणी है एवं भाई रोचित दुबे जोकि नीट से चयनित होकर इंजीनियर है जिन्होंने पूर्व में एल्ड्रिच से ही शिक्षा प्राप्त की थी एव जिला टॉप किया था रोचित की मां ने बड़े हर्ष के साथ बताया की बेटी ने परिवार की परंपरा को बरकरार रखा है समृद्धि दुबे के पर बाबा पंडित राम प्रसाद दुबे राज वैद्य दादा जी डॉ राम शंकर दुबे और पिताजी डॉक्टर राजीव दुबे जी डॉक्टर रहे समृद्धि के मामा राजन तिवारी धीरेंद्र तिवारी प्रवीण तिवारी भी उनकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है मम्मी ने बताया कि मामा के परिवार का पूरा सहयोग रहा इसके साथ छात्र देवव्रत ने बताया कि निरंतर कठिन परिश्रम और समय के साथ आप किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं। देवव्रत के माता पिता दोनों डॉक्टर है पिता डॉ संजय गुप्ता एवं माता जी डॉ अंजना गुप्ता देवव्रत ने माता-पिता के साथ विद्यालय जिले का नाम भी रोशन किया है। देवव्रत की बड़ी बहिन मधुलिका भी डॉक्टर हैं ई. अजय इटौरिया ने एवं पूरा स्कूल में बड़ी धूम धाम से दीपावली मनाई जा रही हैं। दोनों बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया दोनो बच्चो के पिता डॉक्टर हैं। सभी को नीट एव जेईई एडवांस की तैयारी के लिए टिप्स दिये एवं सफलता की शुभकामनाएँ दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे ने छात्रों लगाकर आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दी। विद्यालय का सुपर 40 कक्षा का सुपरवीजन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी पुरुषोत्तम पुरवार शिव शर्मा देवेश पाठक गोविंद बनाफर आदि अध्यापक करते है। जिसमे उनकी पूरी नजर रहती है एवं समय समय पर बच्चों को तैयारी के लिए हम टिप्स देते है।