उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

खाद की किसी भी कीमत में कालाबाजारी न होने पाये : मण्डलायुक्त

उरई (जालौन) खाद की कालाबाजारी पर मण्डलायुक्त का कड़ा प्रहार खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें। जानबूझकर खाद की दुकानें बन्द करने वाले दुकानदारों का ताला तोड़वाकर विधि सम्मत तरीके से किसानों में वितरण कराने के निर्देश।

डॉ० अजय शंकर मण्डलायुक्त द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैं। यह सुनिश्चित किया जायें कि कि वार्डर के राज्य में मण्डल के किसी भी जनपद से खाद किसी भी कीमत पर कालाबाजारी हेतु नहीं जानी चाहिए, इसके लिये निरन्तर चेकिंग की जाय और सभी वार्डर के जिले जो राज्य की सीमा से लगते हैं, वहाँ पर पुलिस और मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कराकर, चेकिंग करायी जाय। यदि खाद की कालाबाजारी करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाय तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।

प्रत्येक खाद की दुकान पर एक एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय, जो दुकान को खुलवाने, खाद का वितरण कराने और दुकान के बन्द होने तक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि प्राईवेट दुकानदार अपनी दुकाने न खोलकर खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा कर रहे हैं। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराये कि प्रत्येक खाद की दुकान चाहे वह सरकारी या निजी क्षेत्र की हो, अनिवार्य रूप से समय से खुले और समय से बन्द हो। यदि कोई जानबूझकर दुकानदार बन्द रखता है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कृत्रिम खाद का अभाव पैदा करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया जाय। साथ ही ऐसे दुकानों का ताला तोड़वाकर विधि सम्मत ढंग से खाद का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाय।

यह भी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि खाद के दाम निर्धारित सीमा से ज्यादा लिये जा रहे हैं, खाद निर्धारित दर पर ही किसानों को प्राप्त हो, इसके लिये जिलाधिकारी यह व्यवस्था सुनिश्चित कराये कि खाद की दुकानों पर डिक्वाय कस्टमर भेजकर अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों को पकड़ें और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी अपने अपने जनपदों में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों के बीच में खाद की उपलब्धता के बारे में वाट्सअप ग्रुप से जानकारियों प्रेषित करें साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की भी परामर्श ग्राम प्रधान के माध्यम से किसानों को दी जाय। कृषि विभाग के अधिकारी खाद की उपलब्धता एवं उसके संतुलित प्रयोग के विषय में ग्राम प्रधानों के माध्यम से, गोष्ठियाँ आयोजित करके किसानों को अवगत कराते रहें।

रबी की फसल की बुवाई के लिये समय सीमा की जानकारियों किसानों को उपलब्ध करायी जाय। रात्रि के समय खाद के वितरण से बचा जायें क्योंकि रात्रि के समय में खाद की कालाबाजारी की संभावना बनी रहती है। सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के निर्धारित समय के उपरान्त खाद की दुकान खोलने पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

मण्डलायुक्त द्वारा तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये गये कि तदनुसार क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए अनुपालन करायें। डिक्वाय कस्टमर भेजकर तीनों जनपदों से रिपोर्ट मँगाने हेतु संयुक्त विकास अधिकारी झॉसी मण्डल, झॉसी को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मण्डल के किसी जनपद में खाद की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यह भी अवगत कराया गया कि जनपद ललितपुर में 7000 मीट्रिक टन, जालौन में 5400 मीट्रिक टन एवं झाँसी जनपद में 4000 मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है तथा कल सायंकाल 3000 मीट्रिक टन दो रैकों के माध्यम से झाँसी आने की संभावना है। किसानों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, धैर्य बनाये रखे। यदि कोई दुकानदार कालाबाजारी करते हुए पाया जाय तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button