क्षत्रीय समाज का दशहरा मिलन समारोह हुआ सम्पन्न, उमड़ा जनसैलाब कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

कुठौंद (जालौन) कस्बा कुठौंद के मनोहर गार्डन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षत्रिय समाज के लोगो द्वारा दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जयपाल सिंह राजावत की टीम ने कड़ी मेहनत की। जिसका नतीजा रहा कि उनके टीम के विवेक सिंह चौहान, ब्रजेन्द्र सिंह राजावत, देवेंद्र सिंह राठौर, अंशुमान सिंह सेंगर, राहुल सेंगर, दुर्गा भदौरिया, पिंटू चौहान, बबलू सेंगर, अरविन्द सिंह सेंगर, राजा चौहान, बनशू राठौर, रामपाल सिंह सेंगर, डॉक्टर सुरेंद्र राजावत, अमित सेंगर सहित दर्जनों क्षत्रिय समाज के लोगो ने रात दिन एक करके कार्यक्रम को सफल बनाने में एहम भूमिका निभाई जिसका नतीजा रहा कि आज पांच सैकड़ा क्षत्रीय समाज के लोगो ने उपस्थित दर्ज कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी राज सिंह चौहान मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह, विशिष्ट अथित रामेन्द्र सिंह बना जी ने की वही कार्यक्रम में मंचासीन में रघुराज सिंह प्रधान, बलबीर सिंह सेंगर, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, गुड्डू महेवा, डॉक्टर नवाब सिंह जादौन, राजा केशवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सरसेला, संजय भदौरिया, छुन्ना सेंगर जिला पंचायत सदस्य, प्रबल प्रताप सिंह अटॉगांव शिवेन्द सिंह केटी चितौरा जनमेजय सिंह देवेन्द सिंह राठौर की मौजूदगी में सफल कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना ने अपने भाषण में कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा लोगों की रक्षा करता आया है और आशा करता हूँ कि हमेशा करता रहे। मैं इस समारोह के मध्याम से कहना चाहता हूँ कि क्षत्रिय समाज को सर्वसमाज को लेकर चलना चाहिए और अपनी संस्कृति को इसी प्रकार आगे बढ़ाना चाहिए तभी आगे की पीढ़ी सही गंतव्य की ओर जाएगा। हमारे युवा पीढ़ी को नशामुक्त बनाने में समाज के लोगो को आगे बड़कर काम करना चाहिए ताकि देश को नई पीढ़ी आगे बढ़ाए कार्यक्रम में राजा केशवेंद्र सिंह ने कहा कि हम क्षत्रिय को हमेशा भगवान राम के द्वारा बताये गए सदमार्ग पर चलकर क्षत्रिय धर्म निभाते हुये अच्छे कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयपाल सिंह राजावत ने कहा कि आज क्षेत्र में समाज के लोग एकत्रित हो कर सर्व समाज को जोड़कर एक नई मिशाल पेश कर भटक रही नई पीढ़ी को सदमार्ग की तरफ ले जाना चाहिए और समाज हित मे निरंतर अच्छे कार्यक्रम करते रहना चाहिये। इस सफल कार्यक्रम में आदित्य शिवजीत सिंह, रामजी राजावत, विकाश राठौर,मनमोहन सिंह, पदमजीत सिंह, गोविन्द राजावत, सनजय परिहार, प्रभात राठौर, दीपक सेंगर, सोनू राजावत एवं क्षेत्र के सैकड़ों सक्रिय क्षत्रिय मौजूद रहे।