उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना की बैठक हुई सम्पन्न

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिव्यांगजानों व वरिष्ठजनों के लिये भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत परीक्षण शिविर समस्त विकास खण्ड में कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होने जनपद में एडिप एवं वयोश्री योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पंजीकृत 10 हजार 397 वरिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांगजनों का परीक्षण हेतु सहायक विकास अधिकारी समस्त संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री समस्त ग्राम रोजगार सेवक समस्त कोटेदार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यागजनों को समस्त विकास खण्डों में लाया जाना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि शिविर स्थल पर कानून व्यवस्था नियंत्रण व कोविड प्रोटोकाल व्यवस्था हेतु पुलिस व एनसीसी केडेट्स व वालेन्टियर्स का सहयोग लिया जाये। उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के परीक्षण हेतु विकास खण्ड डकोर में 11 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड कदौरा में 12 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड महेवा में 13 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड कुठौंद में 18 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड रामपुरा में 19 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड माधौगढ़ में 20 एवं 21 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड जालौन में 22 एवं 23 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड कोंच में 25 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड नदीगांव में 26 अक्टूबर 2021, समस्त शहरी क्षेत्र में 27 अक्टूबर 2021 को समस्त विकास खण्डों में समय प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन डी शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी शिव सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button