किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा से नाराज राजनैतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन कर, दिया ज्ञापन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद आठ किसानों की मौत से प्रदेश की सियासत अचानक गर्म हो गई तथा सोमवार को समाजवादी पार्टी व काग्रेंसी नेताओं द्वारा नगर में प्रर्दशन कर सूबे की योगी सरकार के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देते हुये निष्पक्ष जांच की मांग की।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के आवाह्न पर लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान हुई घटना के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने मुन्ना फुलपावर चौराहे से प्रर्दशन प्रारम्भ किया तथा टरननगंज चौराहे तक जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा बाद में सरकार को कोसते हुये राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह व उमाकान्त ओझा की मौजूदगी में सौपा गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अजमत अली, नगर प्रभारी अजीत सिंह यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव सैफ अली, मलखान सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, अमर सिंह चन्देल, दीपू यादव, अजहर बाबा, नीरज पाल,रामू महाराज आदि मौजूद थे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाह्न पर नगर के काग्रेंसीजनों ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को सौंपते हुये लखीमपुर में किसानों की हत्या के मामले में निष्पक्ष जाँच व पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुये रोष व्यक्त कर सरकार के खिलाफ विरोध कर नारेबाजी करते हुये प्रर्दशन किया। इस अवसर पर शरद शुक्ला, मनोज जाटव (नगर अध्यक्ष), आदित्य नगाइच प्रदेश सचिव सोशल मीडिया कांग्रेस, राजा मास्टर साहब, मोहन लाल श्रीवास एडवोकेट, राजू श्रीवास्तव, नौशाद अली मंसूरी, आरिफ, विष्णु, राकेश द्विवेदी एडवोकेट, देवेंद्र पाठक, दिनेश श्रीवास्तव एडवोकेट, इनायत अली हाशमी, समीर शुक्ल, विजय यादव, शंकर बाथम, अंकित आदि लोग मौजूद थे।