मेडिकल कॉलेज में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। आज मेडिकल कॉलेज उरई के आडिटोरियम हाल में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय अनावासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिले की पांच पांच ग्राम पंचायतों का हर तहसील से आदर्श ग्राम सभा के रूप में चुना जाएगा और उन ग्राम प्रधानों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रधानों से कहा कि ग्राम की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। पात्र व्यक्तियों को सूची में जोड़कर जो जिस लायक व्यक्ति हो उसे उस योजना का लाभ दिलाए।
साथ इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कन्या विवाह का एक विशाल कार्यक्रम आगामी समय में राजकीय इंटर कॉलेज उरई में संपन्न कराया जाएगा। अगर इस सामूहिक विवाह में दो हजार से ऊपर कन्याओं के विवाह का रजिस्ट्रेशन हुआ तो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसलिए सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्रामों में अधिक से अधिक कन्या विवाह का रजिस्ट्रेशन कराएं।
इस दौरान डॉ. घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष, सदर विधायक गौरीशंकर बर्मा, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, अरविन्द चौहान सदस्य प्रतिनिधि, रविकान्त द्विवेदी संसद प्रतिनिधि, डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. अवधेश सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ जिला के सभी नवनिर्वाचित प्रधान मौजूद रहे।