चूहों से फैलने वाली नई बीमारी स्क्रब टाइफस का मरीज मिलने से हड़कंप

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। इलाके में नए टाइप की बीमारी फैलने की आशंका से लोग भयभीत हैं। विकास खंड कोंच के ग्राम असूपुरा में तीन साल की एक मासूम बच्ची इस अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में आने के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बच्ची को उपचार के लिए झांसी ले जाया गया है। बताया गया है कि इस बीमारी के लक्षण स्क्रब टाइफस जैसे हैं। ये चूहों से फैलने वाली बीमारी है। इसमें 102 से 104 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार आता है, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और रोगी को कमजोरी महसूस होती है। रोगी के शरीर पर कीड़े काटने जैसे निशान दिखने लगते हैं। हालांकि इस नई बीमारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है, लेकिन सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है। चूंकि यह बीमारी चूहों से फैलती है सो कृषि विभाग और पंचायती राज विभाग से चूहों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में इस तरह की बीमारी के दो और मरीज औंता और कुठौंद में भी मिले हैं, तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है। स्क्रब टाइफस चूहों से फैलने वाली बीमारी है और चूहे गंदे स्थानों पर पनपते हैं। इससे बचाव के लिए साफ सफाई जरूरी है लेकिन असूपुरा गांव में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य पसरा है जिससे नई बीमारी फैलने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।
सफाई के लिए कभी कभार आते हैं सफाई कर्मी : शिव प्रसाद
गांव के शिवप्रसाद बताते हैं कि गांव में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है। सफाई कर्मी हफ्ते में कभी कभार आकर खानापूर्ति कर जाते हैं।
इस नई बीमारी ने लोगों को डरा दिया है और अपने घर परिवार के लोगों की सेहत को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। लोग घरों में चूहामार दवा का प्रयोग कर रहे हैं।
खुद ही साफ सफाई करने में जुटे हैं गांव वाले : रतन सिंह
गांव के रतनसिंह का कहना है कि गलियों में कीचड़ और गंदगी का आलम है। गंदगी साफ करने के लिए हालांकि सरकार ने सफाई कर्मी तैनात किए हैं लेकिन वे गांव में आते नहीं हैं।
ऐसे में अब गांव को उनके भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है सो ग्रामीण अपने आसपास खुद ही साफ सफाई करने में जुट गए हैं।