बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं मुहैया करा रही है सरकार : प्रियंका निरंजन

– कोंच के अर्बन हॉस्पिटल में आरोग्य मेला में रोगियों की हुईं जांचें, वितरित की गईं दवायें
कोंच/जालौन। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन एट क्षेत्र के सोमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी, विधायक द्वय व जिला पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कहा, सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ा भर लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी की मौजूदगी में आयोजित आरोग्य मेले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले।
ज्यादातर लोगों की सोच बन गई है कि सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं मिलता है जिसकी वजह से उन्हें अपना सब कुछ बेच कर प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज कराना पढ़ता था, लेकिन सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी गंभीरता से लेते हुए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि लोगों को अच्छा इलाज मिल सके।
सदर विधायक ने कहा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार के दिन प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में भी जाकर मुफ्त में अपना इलाज व जांच करा सकते हैं। माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि मरीजों को बाहर की जांचों में अधिक पैसा खर्चना पड़ता था लेकिन अब सरकार द्वारा जांचों का इंतजाम सरकारी अस्पतालों में कर दिया गया है जिससे जांचों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड से जिले के अलावा देश प्रदेश के किसी भी कोने में जाकर अच्छे से अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में भी पांच लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की तैनाती है, लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं। अगर ज्यादा हालत खराब होती है तो वह जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में जाकर अच्छे डॉक्टर को दिखा कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवा सकते हैं।
इस दौरान वन विभाग, कृषि विभाग, भूमि परीक्षण, उत्तर प्रदेश आजीविका ग्रामीण सहायता समूह, आंगनवाड़ी आदि ने मेले में स्टाल लगा कर लोगों को जानकारियां दीं। एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी डॉ. कमलेश राजपूत, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. प्रियम, टेक्नीशियन अजय याज्ञिक, फार्मासिस्ट राजेश निरंजन, ग्राम प्रधान राजेंद्र पटेल, वन क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह, शिव कुमार शिवहरे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इधर, कस्बे के मोहल्ला मालवीय नगर में स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर (यूपीएचसी) में भी आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मौसम जनित रोगों में शामिल बुखार, खांसी, जुखाम, दर्द, एलर्जी के अलावा ब्लड प्रेशर से पीड़ित करीब आधा सैकड़ा रोगियों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई और संबंधित रोगों की दवाएं भी निःशुल्क प्राप्त की।
हैल्थ सेंटर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंगला चरण वाजपेयी व राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञानचंद्र ने रोगियों को इस बदलते मौसम में मच्छरों से बचने, पानी जमा न होने देने, साफ सफाई रखने, ठंडे पानी व खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करने, शुद्ध व ताजा भोजन करने की सलाह दी। मेले की व्यवस्था में फार्मासिस्ट रामपाल, लैब असिस्टेंट पुरुषोत्तम मिश्रा आदि संलग्न रहे।
डॉक्टर व सचिव की शिकायत डीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायकों से –
मुख्यमंत्री आयोग स्वास्थ्य मेले में आए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी से ग्रामीणों ने सोमई गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर, स्टाफ व ग्राम पंचायत में तैनात सचिव के गांव में न आने की शिकायत की जिस पर सभी लोगों ने जांच करके कार्रवाई करने का भरोसा दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।