दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार डालने का लगाया आरोप

कोंच/जालौन। जनपद कानपुर देहात के थाना राजपुर के ग्राम सिलेहरा निवासिनी कृष्ण कांती पत्नी स्व प्रेम नारायण ने दिन गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री की शादी 3 जुलाई 2020 को ग्राम ताहरपुरा थाना कोंच निवासी अनिल दोहरे पुत्र रमेश के साथ अपनी क्षमतानुसार दान दहेज देकर की थी। लेकिन पुत्री के पति अनिल ससुर रमेश सास व देवर सुमित व ननद रुचि समस्त निवासी गण ग्राम ताहरपुरा और ठाकुर रामहेत निवासी ग्राम मुसमरिया थाना चुर्खी एक राय होकर अतिरिक्त दहेज की मांग में 1 लाख रुपया मोटर साइकिल व सोने की जंजीर की मांग मेरी पुत्री से करने लगे। जिस पर मना करने पर पुत्री को गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगे। घटना 10 सितंबर 2021 समय करीब सुबह 7 बजे की है जब मेरे मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारी पुत्री की मौत हो गयी है मुझे लगता है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको जान से मार डाला है कृष्ण कांती ने पुलिस से उपरोक्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।