उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जातीय बाहुल्य क्षेत्र में अभियान चलाकर की जायेगी बैठकें : नबाव सिंह यादव

उरई/जालौनसमाजवादी पार्टी जातीय बाहुल्य क्षेत्र में बैठकों का अभियान चलाकर चुनावी माहौल तैयार करेगी। इस अभियान की शुरुआत उरई नगर के मुहल्ला दादू पुरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र शुरू की गई। उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आज दादूपुरा मुहल्ला में बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज से सपा जातीय बाहुल्य क्षेत्र में बैठक का आगाज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दादूपुरा उरई से शुरू किया जा रहा है।

इसी तरह पूरे जिले में अभियान चलाकर जातीय बाहुल्य क्षेत्रों में बैठक कर चुनावी मजबूती बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि देखने को मिलता है कि कहने को तो कुछ गांव, मुहल्ले सपा जातीय बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन वोट कम पड़ने से पार्टी का नुकसान होता है क्योंकि लोग जागरूक नहीं है वे वोट डालने में लापरवाही करते हैं और हमारा वोट 50% भी नहीं गिर पाता है। अब जातीय बाहुल्य क्षेत्र में बैठकें कर लोगों को जागरूक करना है और माऊथ प्रचार बढ़ाना होगा तभी कामयाबी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हर बूथ पर बीस वोट निकालने का काम करेंगे और बीस युवक चुनावी माहौल तैयार करेंगें यूथ तैयार कर ना हैं जो वोट वरिष्ठ नेता आमीन खां ने कहा कि इस भाजपा सरकार में हर तबके का व्यक्ति परेशान है। महंगाई को लेकर आम आदमी परेशान हैं। व्यापारी से लेकर मजदूर तक परेशान हैं। अगर कोई आंदोलन करता है तो उन्हें कुचला जा रहा है। बिजली, गैस, पैट्रोल, डीजल, शिक्षा महंगी कर दी गई कि लोग आत्महत्या के लिए मजबूर है।

उन्होंने मुस्लिम भाईयों से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर सपा के विधायक जिताकर सपा की अखिलेश सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को बहकाने के लिए तमाम मदारी आयेगे उनके बहकावे में नहीं आना है। बैठक का संचालन वरिष्ठ सपा नेता माजिद खान ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता आमीन खां, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, विवेक यादव, देवेन्द्र चौधरी, नेतराम निरंजन, अंसार अहमद, मुहम्मद शाहिद, अजीज, प्यारे भाई, मसूद, सलीम खान, मंसूरी, सारिक, उमेद, माखन, नौसे भाई, फारूक, मुस्ताक, शादाव, जावेद भाई अच्छे, मकसूद खां, मकसूद खां, सभासद हासिम अली, पूर्व सभासद मुबीन भाई, सभासद प्रतिनिधि रियाज मंसूरी, सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button