कालपी में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद महान विचारक भारतरत्न से सम्मानित सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कालपी कालेज कालपी में विद्यालय प्रबन्धक पूर्व विधायक डॉ० अरूण मैहरोत्रा द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरियों को सम्मानित किया गया।
रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कालपी कॉलेज कालपी में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक व भाजपा के पूर्व विधायक डॉ० अरूण मैहरोत्रा ने कहाकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है तथा उन्होनें शिक्षक को विकास की धुरी बताया। उन्होंने कहाकि बिना शिक्षा के विकास सम्भव नहीं और यह तभी सम्भव है जब आपका गुरु आपको शिक्षित करेगा। उन्होंने कहाकि विद्यालय स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे है तथा इस दौरान पूरे वर्ष कई कार्यक्रम होगे। जिसमें शिक्षकों को बड़े मंच में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को ठक्कर बापा इण्टर कालेज कालपी के पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष व डॉ० मधुप्रभा तिवारी के अलावा पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने सम्बोधित करते हुये सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है उस पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० अरूण मैहरोत्रा व उप प्रबन्धक डॉ० सर्वेश विद्यार्थी द्वारा शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरियों को अंग्रवस्त्र उडाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ० सोम चन्द्र चौहान, डॉ० पंकज द्विवेदी, डॉ० कीर्ति पुरवार, डॉ० निलिमा निगम, डॉ० नीता तिवारी, हरपाल विश्वकर्मा, विपिन द्विवेदी, संजय निषाद, विवेक कुमार निगम, आनन्द चौधरी, संजय सिंह, सुरजीत सिंह सभासद, श्याम बाहदुर, पंकज भारती, राधेश्याम यादव, विजय सिंह, छात्रा सोनाली आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० राधारानी द्वारा किया गया।