उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य होगी मेरी पहली प्राथमिकता : संतोष कुमार

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)शासन के नियमों का पालन व पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुसार हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले इस प्राथमिकता के साथ पुलिस स्टाफ के सहयोग व जनता के सहयोग तथा नगर के सम्भ्रांतजनों के सुझाव के साथ काम किया जायेगा। उक्त बात नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने एक भेट वार्ता के दौरान कही।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा कालपी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजे गये 2001 बैच के सब इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह को 2018 में प्रोन्नति मिलने के बाद कानपुर महानगर के बर्रा थाना, नबाबगंज, बादशाही नाका सहित अन्य थानों में प्रभारी निरीक्षक पद पर रहने के बाद कानपुर रेंज से स्थानांतरित होकर झांसी रेंज में आने के बाद जनपद जालौन में पहली पोस्टिंग कालपी कोतवाली में दी गई। मूल रूप से मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर निवासी सन्तोष सिंह ने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया है तथा उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने जो दायित्व उन्हें सौपा है। उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा तथा लम्बी चौड़ी बातों को कहने से कोई मतलब नहीं है इतना स्पष्ट है कि गलत मुकदमें व पेश बन्दी के मुकदमें कतई नहीं लिखे जायेंगे तथा सम्भ्रांतजनों के सहयोग से बेहतर से बेहतर पुलिसिंग देने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि कानपुर से पूर्व आगरा, मथुरा व कासगंज जनपद में भी काम करने का अवसर रहा है। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा, एसएसआई शीतला प्रसाद मिश्रा मौजूद थे। वहीं कालपी कोतवाली के अंतर्गत आने वाली ज्ञानभारती पुलिस चौकी में बतौर चौकी इंचार्ज के रूप में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा उप निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी की नियुक्त किये जाने के बाद उन्होंने ने अपना पदभार ग्रहण कर चौकी में लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण भी किया। मालूम हो कि विगत एक माह से चौकी खाली चल रही थी तथा उपनिरीक्षक सुरेश कुमार कार्यभार देख रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button