पीड़ित महिला ने रुपये व जेवरात हड़पने एवं बलात्कार करने का लगाया आरोप

उरई/जालौन। 31 अगस्त दिन मंगलवार को महिला ने अपने साथ हुए षड्यंत्र के तहत 50 हजार रुपये एवं जेवरात हड़पने तथा खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए आज जिलाधिकारी को अपना शिकायती पत्र सौंपा।
https://youtu.be/d6rUw6Z7HxQ
शिकायती पत्र के आधार पर पीड़ित महिला सुनीता पत्नी राजा बाबू पुत्री छोटेलाल निवासी गोरा भूपका थाना गोहन जिला जालौन की निवासी है। तथा पीड़ित महिला की शादी 7 वर्ष पूर्व राजा बाबू निवासी रोमई मुस्तकिल थाना कुठौंद से हुई थी प्रार्थिनी एवं उसका पति गुजरात में मेहनत मजदूरी हेतु रहते थे जहां पर गांव के किशोर कुमार पुत्र भगवानदास निवासी गोरा भूपका थाना गोहन भी गुजरात में आ गया गांव का होने के कारण विश्वास में आकर पीड़ित महिला को गांव ले जाने को कहा तो वह तैयार हो गई। जिस पर पीड़िता एवं उसके पति को झांसा देकर उसे अपने साथ ले आया और पीड़िता का पूरा जेवर जिसकी लगभग कीमत 2 लाख रु० एवं 50 हजार नगद रुपए खींच लिए तथा पीड़ित के साथ जबरन बलात्कार किया। उक्त मामले में पीड़िता 8 महीने से थाना गोहन एवं खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ व तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया इसके अलावा उसने तहसील दिवस माधौगढ़ में भी प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन उक्त मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसी स्थिति में भ्रष्ट चोर दुष्कर्मी अपराधी किस्म का व्यक्ति किशोर कुमार जोकि पंचायत मित्र भी है खुले आम गाँव में बेखौंफ घूम रहा है। अतः प्रार्थना पत्र के माध्यम से आपसे न्याय की गुहार लगाते हुए यह मांग करते हैं कि ऐसे चोर भ्रष्ट दुष्कर्मी चरित्रहीन किशोर कुमार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं हमारा घर बर्बाद होने से बचाया जाए तथा दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे गरीब पीड़ित महिला को न्याय मिल सके। इस दौरान राजकुमार शिवकुमार वीर सिंह राजेश बृजमोहन लक्ष्मी नारायण संदीप अवधेश राम सिंह गुलाब सिंह नीरज राघवेंद्र रमेश नसीर खान आदि दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।